जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी अजय सोनकर उर्फ “घोंचू” गिरफ्तार…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो,रिपोर्ट:
देहरादून शराब कांड का मुख्य आरोपी अजय सोनकर “घोंचू”को गिरफ़्तार कर लिया गया है, देहरादून जहरीली शराब कांड में आधा दर्जन लोगों की मौत के बाद से शराब कांड का मुख्य आरोपी घोंचू अपने साथी के साथ था फरार था,आज मुख्य आरोपी घोंचू और उसके साथी को ई सी रोड देेेहरादून से गिरफ़्तार कर लिया गया है, इस कांड के बाद से मुख्य आरोपी घोंचू फरार चल रहा था, देहरादून में शराब पीने से आधा दर्जन लोगो की मौत के बाद से सरकार से लुक्का चुप्पी का खेल खेलने वाला घोंचू अब अपने साथी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।