पौड़ी-कोटद्वार रोड पर सड़क पर उलटी कार, कोई हताहत नहीं..
कैलाश बिष्ट,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी कोटद्वार रोड पर एक ब्रैंड न्यू कार जिस पर नम्बर प्लेट भी नहीं है,उलट गयी है,कार के टायर ऊपर और बॉडी नीचे की तरफ है,दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है,लेकिन क़िस्मत से दुर्घटना में किसी के हताहत नहीं होने की जानकारी प्राप्त हुयी है।