पौड़ी जिला प्रशासन की गाड़ी से कौन कर रहा दीवाली की अवैध वसूली?…

0
367

पौड़ी जिला प्रशासन की गाड़ी से कौन कर रहा दीवाली की अवैध वसूली?…
भगवान सिंह ,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

बीती रात पौड़ी बाजार में एक सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो ,दुकानदारों और फड़ वालों से पटाखों और अन्य प्रकार की अवैध वसूली करते हुये “जागो उत्तराखण्ड” के कैमरे में कैद हुयी है,गाड़ी का नंबर UK 12GA 0060है,एम परिवहन एप्प पर गाड़ी के दस्तावेज चेक करने पर यह गाड़ी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट पौड़ी के नाम दर्ज है,गाड़ी पर जिला प्रशासन पौड़ी का बोर्ड लगा है,गाड़ी में सवार लोग फड़ वालों और दुकानदारों से जबरन वसूली कर हजारों रुपये के पटाखे इत्यादि ले गये हैं, जिला प्रशासन के खौफ़ से ग़रीब फड़वाले और दुकानदार भी दबी जुबान नाजायज़ वसूली की बात स्वीकार कर रहे हैं, जो भी हो जिला प्रशासन पौड़ी की गाड़ी से ग़रीब फड़वालों और दुकानदारों से नाजायज़ वसूली बेहद निंदनीय है और जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को इस नाजायज़ वसूली में लिप्त लोगों को दण्डित करना चाहिए,जिससे आम जनता में पुलिस -प्रशासन पर विश्वास क़ायम रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here