श्रीनगर में धारी देवी के पास अलकनन्दा में समायी कार..
भगवान सिंह/कपिल पँवार जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
श्रीनगर में कलियासौड़ के पास एक कार अनियन्त्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गयी,सड़क से लगभग सौ मीटर नीचे गिरी कार सीधे अलकनन्दा जल विद्युत परियोजना के बांध में समा गयी,दुर्घटना के वक्त कार में तीन लोग सवार थे,जिसके गिरते ही कार में सवार एक बच्ची पहाड़ी में छिटक गयी,जबकि दो अन्य लोग कार समेत अलकनन्दा नदी के गहरे पानी में डूब गये, घटना के बाद सौ मीटर दूर स्थित कलियासौड़ चोकी से पुलिस कर्मी घटनास्थल पहुंचे,स्थानीय लोगों ने बताया कि उससे पहले बाइक सवार एक युवक ने पहाड़ी से कूदकर लड़की को सड़क पर ला दिया था,जिसे श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचाया गया,वहीं पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने कार को ढूंढने की पूरी कोशिश की और तीन घटें बाद एक का शव कार से निकाल दिया गया, लेकिन दूसरा शव अभी नही मिल पाया है,जिला प्रशासन ने बताया कि ये लोग श्रीनगर, श्रीकोट के रहने वाले थे,जिसमें बाप,बेटी व उनका एक दोस्त मौजूद था।