पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत पर महिला शिक्षिका केे उत्पीड़न का आरोप..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के नित नये विवादित प्रकरण सामने आते रहते हैं, विभागीय अधिकारी अपने अच्छे कार्यों के बजाय गलत वज़हों से चर्चाओं में जरूर रहते हैं,ऐसा ही एक मामला श्रीनगर गढ़वाल में भी प्रकाश में आया है,श्रीनगर के राजकीय इंटर कॉलेज की एक अध्यापिका द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी, मदन सिंह रावत पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है,आरोप है कि मुख्य शिक्षा अधिकारी रावत ने बेहद बदतमीजी और भद्दे लहज़े में अध्यापिका को विद्यालय परिसर में डाँटा,जिससे अध्यापिका को बड़ा मानसिक आघात पहुँचा और वे सदमे में आ गयी,इस घटना से स्कूल की अन्य अध्यापिका भी आक्रोशित हैं और उन्होंने स्कूल की प्री-बोल्ड परीक्षाओं का भी बहिष्कार कर दिया है,अध्यापिकाओं ने पूरे मामले पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की माँग की है,आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत,अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति और अनुमोदन के लिये लेन-देन कर भ्रष्टाचार करने तथा चौबट्टाखाल विधानसभा के विद्यालयों में विधायक सतपाल महाराज की विधायक निधि से ई-लर्निंग क्लासेज के नाम पर दशकों पूर्व बन्द हुयी कम्पनी अपट्रान के एलसीडी लगवाकर लाखों का घोटाला करने के भी आरोपी हैं, दोनों मामलों का खुलाशा “जागो उत्तराखण्ड” ने ही किया था।