बिना इजाज़त इधर-उधर जा रहे जमातियों पर पौड़ी पुलिस का शिकंजा,श्रीनगर में पाँच पर मुकदमा..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
जनपद पौडी गढ़वाल के थाना श्रीनगर पुलिस द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 05 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा- 188/269/270 भादवि0 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,श्रीनगर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय कुमार के नेतृत्व में लॉकडाउन के मद्देनजर गस्त के दौरान मस्जिद वाली गली मे श्रीमती जनेश्वरी मेहता पत्नी विश्वनाथ मेहता निवासी मस्जिद वाली गली रामलीला मैदान श्रीनगर ने बताया कि उनके मकान पर रहने वाला किरायेदार सुहेल अहमद पुत्र मकसूद अहमद जो 29 मार्च को अपने चार अन्य साथियों के साथ नजीबाबाद व अन्य जगहों से जमात करके वापस आया है उनके कारण लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की पूर्ण संभावना है। इस सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वारा जनेश्वरी देवी के किराएदार सुहेल अहमद से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरे साथ 1-हाफिज इरशाद पुत्र मोहम्मद अख्तर 2 -जफरूल पुत्र हबीबुल 3-रागीब पुत्र शमीम अहमद 4- मोहम्मद साहिब पुत्र मोहम्मद सलीम जो साहनपुर नजीबाबाद से सब्जी के तीन अलग-अलग ट्रकों में बैठकर जमात से श्रीनगर वापस आये, पूछताछ में बताया कि 22 मार्च को हम सभी नई टिहरी गये,जहां पर 21 दिन रहे, इसके बाद साहनपुर-नजीबाबाद गये,जहां पर 16 दिन जामा मस्जिद में रहे 25 मार्च को लॉक डाउन होने पर नजीबाबाद से सब्जी के ट्रकों UK12 CB0797 व UP20T1356 व UP20T1168 मे बैठकर चोरी छिपे श्रीनगर आये, पूछताछ में इनके द्वारा दिल्ली की जमात से कोई संबंध नहीं होना बताया गया,न ही दिल्ली जाना बताया गया, जमात से आने की जानकारी इनके द्वारा किसी को नहीं बताई गई और ना ही इनके द्वारा अपना कोई मेडिकल परीक्षण कराया गया,सभी पांचों व्यक्तियों द्वारा प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर चोरी-छिपे ट्रकों से आवागमन किया गया,यह जानते हुए कि कोरोना महामारी से संक्रमण फैलने से आम जनता का जीवन संकट में पड़ सकता है इनकी इस लापरवाही के कारण आम जनता का जीवन संकट में पढ़ने की पूर्ण संभावना है, जिस कारण अभियुक्तों व ट्रक ड्राइवरो के विरूद्ध थाना श्रीनगर पर मु0अ0सं0- 17/2020, धारा- 188/269 /270 भादवि बनाम- सुहेल आदि पंजीकृत किया गया है।