कोटद्वार में विभिन्न राज्यों से पहुंचे 26 जमाती क्वारंटाइन भेजे गये..

0
444

कोटद्वार में विभिन्न राज्यों से पहुंचे 26 जमाती क्वारंटाइन भेजे गये..

रंजना,जागो ब्यूरो,कोटद्वार:

दिल्ली निजामुद्दीन मरकज़ में जमातियों को कोरोना वायरस के संक्रमण की ख़बर फैलने के बाद ,कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिये पौड़ी जनपद प्रशासन ज्यादा सख्त रुख अपना रहा है,बाहरी राज्यों से कोटद्वार के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र लकड़ी पड़ाव स्थित मस्जिदो में चुपचाप डेरा जमाए जमातियो को आज कोटद्वार पुलिस द्वारा पकडकर क्वारंटाइन के लिए भेजा गया, आज कोटद्वार प्रशासन द्वारा पुलिस के सहयोग से दूसरे राज्यों से आये 26 जमातियों को प्रशासन ने पकडकर क्वारंटाइन के लिए कौड़िया स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउस भेज दिया है,जँहा पर डाक्टरो द्वारा जमातियो का स्वास्थ्य कर जमातियों को निगरानी में रख दिया गया है,उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा का कहना है कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुयी कि जनपद बिजनौर से 14 मार्च को 16 सदस्य जमात मदीना मस्जिद में और 25 फरवरी को 10 सदस्य जमात दिल्ली से मदरी मस्जिद में निवास कर रहे थे, उनका मेडिकल चेकअप कराया जा चुका है और एहतियात के तौर पर 26 जमातियो को क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है,वंही प्रशासन को जमातियो कि सूचना देने वाले ताजुउददीन इदरिसी ने कहा कि हमे सूचना मिली कि कुछ बाहरी राज्यों से 26 जमाती कोटद्वार आये हुये हैं,लॉकडाउन को देखते हुए हमने इसकी सूचना प्रशासन को दी,जिसके बाद प्रशासन ने उन्हे कोतवाली में बुलाया जंहा से जमातियों को क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here