“जागो उत्तराखण्ड”द्वारा भ्रष्टाचार के कई मामलों में शिकंजे में कसे गये,मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी मदन सिंह रावत को पद से हटाने के आदेश..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
“जागो उत्तराखण्ड” द्वारा शिक्षा विभाग पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत,तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी हरेराम यादव और अशासकीय विद्यालय पटल सहायक दिनेश गैरोला को अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति और अनुमोदन करने हेतु पैसे का लेनदेन करते हुए स्टिंग में पकड़े जाने और बाद में फॉरेंसिक जांच में स्टिंग वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद आपराधिक मामले में पुलिस द्वारा तीनों पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही होने के परिपेक्ष्य में तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत द्वारा चौबट्टाखाल विधानसभा में बंद पड़ी कंपनी अपट्रान के एलईडी लगवाने के मामले में वित्तीय अनियमितता करने की सीडीओ पौड़ी की अध्यक्षता में बनी जाँच कमेटी की रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद,आखिरकार महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने जिला शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत को पौड़ी जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद से हटाने के आदेश सचिव विद्यालयी शिक्षा को जारी कर दिये हैं।
उक्त कार्यवाही अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एसो- सिएशन द्वारा शिक्षा मन्त्री अरविन्द पाण्डेय को पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत के कई भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त होने की पुष्टि होने पर पद से हटाये जाने हेतु दिये गये ज्ञापन के क्रम में की जा रही है,उम्मीद है कि जल्द शिक्षा विभाग उपरोक्त के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले में कानूनी कार्यवाही की राह भी प्रशस्त करेगा।