श्रीनगर बेस अस्पताल में भगवान भरोसे बच्चों का इलाज..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
मेडिकल कालेज श्रीनगर का बेस अस्पताल का बाल रोग विभाग भगवान भरोसे चल रहा है। अस्पताल में तैनात बाल रोग विभाग के दो डाक्टरो मे से एक डाक्टर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है और विभाग के एचओडी लम्बे समय से अवकाश पर हैं, जिससे पूरा का पूरा विभाग प्रशिक्षु डाक्टरो के भरोसे है
डाक्टरो की कमी के चलते छोटे छोटे बच्चो को इलाज के अभाव के चलते मैदानी अस्पतालो के लिए रेफर किया जा रहा है,वहीं अस्पताल मे दो प्री मैच्योर बच्चो की मौत होने से अस्पताल मे भर्ती अन्य बच्चों के अभिभावक डरे सहमे हुए हैं
अस्पताल मे भर्ती बच्चो के अभिभावको का आरोप है कि मेडिकल कालेज श्रीनगर में अव्यवस्थाओ का बोल बाला है, डाक्टर समय पर मरीजों को देखने नही आते है
,अस्पताल प्रशासन आनन फानन में परिजनो को मरीज को रेफर किये जाने का लेटर हाथ मे थमा कर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर लेता है।