अंतर जनपदीय पुलिस और वाहिनी राइफल एवं रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिताओं का किया गया भव्य समापन…

0
562

अंतर जनपदीय पुलिस और वाहिनी राइफल एवं रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिताओं का किया गया भव्य समापन…

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

एसएसबी की धोबीघाट स्थित फायरिंग रेंज में 17वीं अंतर जनपदीय पुलिस और वाहिनी राइफल एवं रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिताओं का भव्य समापन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढवाल रहें, महोदय द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों का अनुशासन उच्चकोटि का रहा और प्रतिय़ोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं रहा महोदय द्वारा समिति की सभी टीमों एवं निर्णायकों का आभार व्यक्त किया। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश की 19 टीमों के 245 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रायफल शूटिंग 100 गज में

1- कानि0 उधीर कुमार ए0टी0एस0 हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
2- पीसी नीरज कुमार ए0टी0एस0 हरिद्वार ने द्विताय स्थान प्राप्त किया।

200 गज रायफल शूटिंग में
1- कानि0 शरद कोहली आई0आर0बी0 द्वितीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
2- हे0 कानि0 पीताम्बर दत्त पिथोैरागढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

300 गज रायफल शूटिंग में
1- कानि0 योगेश सिंह ए0टी0एस0 हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
2- पीसी गोपाल सिंह बिष्ट आई0आर0बी0 द्वितीय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

300 गज स्नेप शूटिंग में

1- कानि0 प्रशान्त रावत ए0टी0एस0 हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
2- कानि0 सचिन ए0टी0एस0 हरिद्वार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग

1-15 गज रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग में
1- कानि0 राजीव कुमार ए0टी0एस0 हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
2- कानि0 महिपाल ए0टी0एस0 हरिद्वार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

2- 25 गज रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग में
1- कानि0 राजीव कुमार ए0टी0एस0 हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
2- कानि0 महिपाल ए0टी0एस0 हरिद्वार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

3-30 गज रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग में
1- कानि0 महिपाल ए0टी0एस0 हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
2- पीसी गोपाल सिंह बिष्ट आई0आर0बी0 द्वितीय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

50 गज रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में-
1- पीसी गोपाल सिंह बिष्ट आई0आर0बी0 द्वितीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
2- कानि0 जितेन्द्र सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बेस्ट फायरर कानि0 महिपाल ए0टी0एस0 हरिद्वार रहे।

ओवर आल रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में ए0टी0एस0 हरिद्वार 454 अंको के साथ प्रथम स्थान पर रहे।
ओवर आल रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में आई0आर0बी0 द्वितीय 315 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे।

ओवर आल रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग में ए0टी0एस0 हरिद्वार 449 अंको के साथ प्रथम स्थान पर रहे।
ओवर आल रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग में आई0आर0बी0 द्वितीय 366 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे।

निर्णायक मण्डल
1- दलनायक श्री आनंद सिंह रावत 40 पीएसी हरिद्ववार
2- उ0 नि0 सपु0 शुकू लाल उधमसिंहनगर।
3- उ0 नि0 श्री वीरेन्द्र 31वी वाहिनी पीएसी रूद्रपुर।
4- उ0 नि0 गणेश लाल पौडी गढ़वाल।
5- उ0 नि0 वीरेन्द्र सिंह कठैत पौडी गढ़वाल।

अभिलेखों को सकुशल संपन्न कराने में कानि0 बद्री प्रसाद पौडी गढ़वाल व कानि0 हृदय भूषण पौडी गढ़वाल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here