Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो आईएएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सीएम ने विधायकों को सचिवालय स्तर पर उनके द्वारा प्रेषित प्रस्तावों के निस्तारण में सहयोग हेतु दो आई०ए०एस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किये जाने की सूचना देने हेतु धनतेरस / दीपावली के उपहार स्वरूप विशेष पत्र प्रेषित किया है। जिसकी चर्चा हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायको द्वारा समय-समय पर उठाये गये विषय या विकास योजनाओं की प्राशासनिक / वित्तीय स्वीकृति से सम्बन्धित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण में सहयोग एवं समन्वय हेतु अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अपर सचिव स्तर के दो अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है।
बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने कुमाऊँ मण्डल के विधायकों के सहयोग के लिए नवनीत पाण्डे व गढ़वाल मण्डल के विधायकों के सहयोग के लिए ललित मोहन रयाल अपर सचिव मा० मुख्यमंत्री को उक्त दायित्व सौंपा गया है।