सीएम धामी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को सौपी सबसे बड़ी जिम्मेदारी,सत्र में करेंगे ये काम…

0
525

सीएम धामी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को सौपी सबसे बड़ी जिम्मेदारी..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखंड में 29 मार्च से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। सत्र शुरू होने से पहले सीएम धामी ने प्रेमचंद अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी दी है। सीएम ने अग्रवाल को विधानसभा सत्र की संस्तुति के बाद विधायी एवं संसदीय कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। अग्रवाल के अलावा अभी अन्य किसी विधायक को कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विधानसभा सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल विधायी एवं संसदीय कार्य का दायित्व निभाएंगे। वहीं सत्र से पहले विभागों के बंटवारें की भी खबर आ रही है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्त, ऊर्जा और लोक निर्माण सरीखे अहम विभाग अपने पास रख सकते हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि पुराने मंत्रियों को इस बार नए विभागों का आवंटन हो सकता है। मंत्रियों को विभागों के बंटवारे पर शुक्रवार को भी सबकी नजर लगी थी। लेकिन विभागों का आवंटन नहीं हो पाया।वहीं दूसरी ओर आज सुबह ही उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला ​अध्यक्ष की घोषणा की गई है। उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक के बाद ऋतु खंडूडी ने उत्तराखंड विधानसभा में छठवीं स्पीकर के तौर पर पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उन्हें बधाई दी। ऋतु ने विधानसभा अध्यक्ष की शपथ लेते ही इतिहास रच दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here