
आयुक्त रविनाथ रामन ने गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी में फहराया स्वतन्त्रता दिवस पर तिरंगा..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने प्रातःनौ बजे अपने कार्यालय गढ़वाल आयुक्त परिसर पौड़ी में ध्वजारोहण कर प्रदेश एवं देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड 19) की महामारी के चलते भारत सरकार के दिशा निर्देश के क्रम में मण्डल के सभी कार्यालयों में 74 वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह को सादगी एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन करते हुए आयोजित किया गया है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्थिति सामान्य होने पर कार्यक्रम पूर्व की भांति भव्य रुप से आयोजित किये जायेंगे,इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गढ़वाल मंडल आयुक्त पौड़ी,सहित सभी विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।