Congress Chairman Preeetam Singh Taunts Govt. to Take Action on Education Deptt. Sting

0
442
Congress-Chairman-Preeetam-Singh-Taunts-Govt.-to-Take-Action-on-Education-Deptt.-Sting
Congress-Chairman-Preeetam-Singh-Taunts-Govt.-to-Take-Action-on-Education-Deptt.-Sting

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शिक्षा विभाग के स्टिंग मामले में सीएम और शिक्षा मन्त्री को अपनी कथनी और करनी पर अमल करने को चेताया

पौड़ी शिक्षा विभाग में नियुक्ति और अनुमोदन के नाम पर भ्रष्टाचार करते और पैसे लेते हुये स्टिंग में क़ैद हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरेराम यादव और अशासकीय विद्यालय पटल सहायक दिनेश गैरोला पर “जागो उत्तराखण्ड’ के खुलासे के लगभग एक हफ्ता बाद भी सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाही न होने से सब हैरत में हैं,उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मौजूदा डबल इंजन सरकार को कथनी और करनी में अंतर रखने वाली सरकार करार दिया है,उन्होंने डबल इंजन सरकार के प्रधानमंत्री मोदी के “न खाऊँगा न खाने दूंगा”, प्रदेश के मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्लोगन भ्रष्टाचार पर “जीरो टॉलरेंस ” और शिक्षा मन्त्री अरविन्द पांडेय के शिक्षा विभाग को प्रगति के पथ पर ले जाने की बात पर तंज कसते हुए मामले में शीघ्र कार्यवाही करने को चेताया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here