कांग्रेस का सीबीएसई कार्यालय में प्रदर्शन

0
78

देहरादून । केंद्र सरकार व केंद्रीय शिक्षा मंत्रलय द्वारा आगामी शिक्षा स= के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश अहर्ता परीक्षा नीट व जेईई को स्थगित करने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया।
राजधाानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस अधयक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कौलागढ़ रोड राजेंद्रनगर स्थित सीबीएसई के क्षे=ीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर धारना दिया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अधयक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज देश में कोरोना महामारी जिस तरह से रफ्तार पकड़ रही है उन हालातों में विघार्थियों व उनके अभिभावकों में भय व दहशत व्याप्त है। ऐसे माहौल में छात्रें व उनके अभिभावकों की मांग है कि स्थितियां सामान्य होने तक प्रवेश परीक्षाएं स्थगित की जाएं किन्तु केंद्र सरकार ने इसे बेवजह प्रतिष्ठा का सवाल बना कर परीक्षाएं कराने की जिद्द ठान ली है।
प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार की हठधार्मिता के खिलाफ़ कांग्रेस पार्टी छात्रें के साथ है। इस अवसर पर पीसीसी के पूर्व अधयक्ष किशोर उपाधयाय, पूर्व मं=ी हीरा सिंह बिष्ट, पीसीसी उपाधयक्ष सूर्यकांत धास्माना, पूर्व विधाायक राजकुमार, प्रदेश महामं=ी संगठन विजय सारस्वत, महामं=ी ताहिर अली, महामं=ी याकूब सिद्दीकी, महामं=ी राजेन्द्र शाह, महामं=ी पीके अग्रवाल, महानगर अधयक्ष लाल चंद शर्मा, जिला पछवादून से संजय किशोर, पूर्व प्रवक्ता गरिमा दसौनी, पार्षद दल के नेता डॉक्टर बिजेंद्र पाल सिंह, प्रदेश सचिव सीता राम नौटियाल, मंजू त्रिपाठी, पार्षद कोमल वोहरा, पार्षद संगीता आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here