दसवीं के छात्र अभिन्न का कोरोना अवेयरनेस एनीमेशन वीडियो,वायरस संक्रमण के प्रति कर रहा जागरूक..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी जनपद के कोटद्वार के सेंट जोसेफ़ कान्वेंट स्कूल के दसवीं के छात्र अभिन्न का कोरोना वायरस अवेयरनेस एनीमेशन वीडियो सोशल मीडिया में काफ़ी पसंद किया जा रहा है,लगभग एक मिनट के इस वीडियो में कोरोना संक्रमण से बचने के लिये बार-बार हाथ धोकर खुद को “सैनिटाइज” करने,मुंह,आँख व नाक पर हाथ न लगाने”सोशल डिस्टेंसिंग”को फॉलो करने और “स्टे एट होम” मुहिम को मानते हुये पुलिस -प्रशासन को सहयोग करने जैसे तरीकों को एनीमेशन के माध्यम से दिखाया गया है,अभिन्न का “अभिन्न क्रिएशन”नाम से यू ट्यूब चैनल भी है,अभिन्न के पिता प्रमोद सिंह रावत,जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर अग्रणी भूमिका अदा करते रहते हैं,खाद्य एवं औषधि प्रशासन,पौड़ी में अभिहित अधिकारी रावत के संस्कार पुत्र में भी आये हैं और वह छोटी सी उम्र में भी अपने सामाजिक दायित्यों के प्रति सजग है।