नैनीताल विधायक संजीव आर्य की विधानसभा के अंतर्गत बेतालघाट से ग्रामीणों ने “जागो उत्तराखण्ड” को भेजा घटिया निर्माण का वीडियो..

0
332

नैनीताल विधायक संजीव आर्य की विधानसभा के अंतर्गत बेतालघाट से ग्रामीणों ने “जागो उत्तराखण्ड” को भेजा घटिया निर्माण का वीडियो..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
“जागो उत्तराखण्ड” द्वारा सोशल मीडिया में उठाये जा रहे जनहित के मुद्दों से उत्तराखण्ड के दूर दराज़ के लोगों को न्याय की उम्मीद जगी है,ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब स्वयं वीडियो शूट कर “जागो उत्तराखण्ड”को भेज रहे हैं,ये वीडियो भाजपा विधायक और कैबिनेट मन्त्री यशपाल आर्य के पुत्र संजीव आर्य की विधानसभा नैनीताल के अंतर्गत बेतालघाट के एक गरीब किसान प्रेम महाराज ने भेजा है,महाराज ने “जागो उत्तराखण्ड” को फ़ोन पर बताया है कि इस इलाके में सिंचाई,बिजली,पानी आदि जैसी मूलभूत सुविधा की स्थिति भी बहुत ख़राब है,बार-बार शिकायत करने पर भी अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंगती,ऐसे में गरीब किसान बड़ी मुश्किल से दो जून की रोटी का जुगाड़ कर पा रहे हैं,आजकल संजीव आर्य की विधायक निधि से गाँव में सीसी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है,जिसमें सीसी मार्ग में रेत की जगह मिट्टी मिलाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है,विधायक संजीव आर्य से “जागो उत्तराखण्ड” का अनुरोध है कि इस भ्रष्टाचार के प्रकरण की जाँच करवा दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर ग्रामीणों को गुणवत्तापरक सीसी मार्ग उपलब्ध करवायें और क्षेत्र में बिजली,पानी,सिंचाई आदि की समस्याओं का समाधान कर जनता को राहत दिलवायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here