कालागढ़ टाइगर रिज़र्व में टाइगर का शव मिला ..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट :
जिला पौड़ी के कालागढ़ में कालागढ़ टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज में एक बाघ का शव मिला वन विभाग में हड़कंप मच गया है, ढेला पश्चिम कक्ष संख्या 2, में एक बाघ के मरने की सूचना गस्त दल ने वन अधिकारियों को दी थी
जिसपर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाँच शुरू की,वंही एसडीओ आर के तिवारी का कहना है पोस्टमार्टम के बाद ही बाघ मौत के कारणों का पता चल पायेगा।