पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल क्षेत्र में राजस्व विभाग ने जब्त की अवैध अट्ठारह बोतल अंग्रेजी शराब..

0
946

पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल क्षेत्र में राजस्व विभाग ने जब्त की अवैध अट्ठारह बोतल अंग्रेजी शराब..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत अवैध अंग्रेजी शराब की 18 बोतलें पट्टी पटवारी के औचक निरीक्षण में पकड़ी गयी हैं,बोतलें ऑफिसर्स चॉइस शराब की बतायी जा रही हैं

राजस्व उप निरीक्षक मनोहर सिंह नेगी पट्टी रिंगवाडस्यू के क्षेत्र भ्रमण के दौरान चौबट्टाखाल पोखड़ा मार्ग तिराहे पर स्थित यात्री सेड में अभियुक्त दिगंबर सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह ग्राम पिनानी पकड़ा गया है

जिसके पास 18 ऑफिसर चॉइस अवैध रूप से रखी पाई गयी है,अभियुक्त को अवैध शराब रखने के जुर्म में आबकारी अधिनियम धारा 60 के तहत चालान काट न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।

टीम सदस्यों के नाम मनोहर सिंह नेगी राजस्व उप निरीक्षक रिंगवाडस्यू 2,राजस्व उपनिरीक्षक मवालस्यू 1 रिंकज रावत राजस्व उपनिरीक्षक रिगवाडस्यू 1, कविता फरस्वाण राजस्व उपनिरीक्षक गुराडस्यू 1 , गणेश राजस्व अनुसेवक रिंगवाडस्यू 2, रणबीर पी.आर.डी. ,त्रिलोक सिंह होमगार्ड तहसील चौबटाखाल ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here