दो छात्रों की आपसी मारपीट में एक की मौत पर बबाल..

0
368

दो छात्रों की आपसी मारपीट में एक की मौत पर बबाल..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जनपद के राजकीय इंटर कालेज मोरी में 9वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक छात्र की मौत हो गई है। इस घटना से उत्तरकाशी में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। ग्रामीणों ने घटना के विरोध में चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कालेज मोरी में 9वीं कक्षा में पढने वाले दो छात्रों के बीच शनिवार को छुट्टी के बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो कि मारपीट में बदल गई। जिसमे से एक नाबालिग छात्र को नीचे गिरने से गम्भीर चोट लग गई जिससे छात्र बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में शिक्षकों ने बालक को स्वास्थ्य केंद्र मोरी पंहुचाय जहां उसकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस दौरान बालक ने रास्ते में मसूरी के पास दम तोड़ दिया। मृतक नाबालिग छात्र हड़वाडी गांव निवासी पन्नु लाल का 14 वर्षीय पुत्र था। घटना से गुस्साये क्षेत्र के ग्रामीण अगली सुबह मोरी थाने में पँहुचे और थाने का घेराव कर किया। घटना के विरोध में मोरी व्यापारियों ने बाजार बंद किया,जबकि ग्रामीणों ने थान का घेराव करने के बाद मोरी-पुरोला,-त्यूणी मोटर मार्ग स्थित तिराहे पर चक्का जाम लगा कर धरना प्रदर्शन किया, जिससे स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। आंदोलित ग्रामीण पीडित परिवार को मुआवजा देने, घटना में विद्यालय प्रशासन की भूमिका की जांच, दोषी अध्यापकों के स्थानांतरण,दोषी छात्र को पीडित परिवार को सौंपने संबंधी मांग करते हुये दिन भर धरना प्रदर्शन करने पर अड़े रहे।मृतक छात्र के परिजनो की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर दोषियों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here