
दीपक कठैत “विशिष्ठ कार्य हेतु माननीय मुख्यमन्त्री सराहनीय सेवा पदक” से सम्मानित..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
दीपक कठैत को “विशिष्ठ कार्य हेतु माननीय मुख्यमन्त्री सराहनीय सेवा पदक” से सम्मानित किया गया है,मूल रूप से पौड़ी निवासी थानाध्यक्ष श्यामपुर,हरिद्वार दीपक कठैत व उनकी पुलिस टीम के जवानों द्वारा विशेष रूप से कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान गरीब, वृद्ध,असहाय व रास्ते में फँसे लोगों को भोजन तथा जीवन यापन की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उल्लेखनीय कार्य किया गया है,”जागो उत्तराखण्ड” की तरफ से दीपक कठैत और उनके परिजनों को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई।