देहरादून। जौलीग्रान्ट के एक व्यक्ति व उनके दोस्तों-रिश्तेदारों से शेयर मार्केट के नाम पर 50 लाख की ठगी का मामला सामने आया है।
उत्तम सिहं पंवार पुत्र स्व0 सूरत सिहं पवांर निवासी आदर्श नगर, जौलीग्रान्ट ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि आरोपियों मोहित अग्रवाल पुत्र सीताराम निवासी निवासी ई-206 ब्रेव वाईस टावर राज नगर एक्सटेन्शन गाजियाबाद और उनकी पत्नी आभा द्वारा उनके साथ धोखाधडी कर झांसे देकर उनसे, उनके दोस्तो व रिश्तेदारो से लगभग पचास लाख रू0 शेयर मार्केट मे लगाने के नाम पर ठग लिए। और अब आरोपी उनके पैसे नही दे रहे हैं।
जिस पर पुलिस ने मु0अ0सं0-430/22 धारा 420/406 भादवि बनाम मोहित अग्रवाल आदि, पंजीकृत किया है। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।