महिला उद्यमी अंजना नेगी पहाड़ की महिलाओं और युवाओं को दिखा रही दर्जनों स्वरोजगारों की राह..

0
473

महिला उद्यमी अंजना नेगी पहाड़ की महिलाओं और युवाओं को दिखा रही दर्जनों स्वरोजगारों की राह..

जागो ब्यूरो विशेष:

पौड़ी जनपद के एकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत लगभग दो साल पहले अपने गाँव कमेड़ी पहुंची महिला उद्यमी अंजना नेगी इलाके के युवाओं को विभिन्न तरीकों से स्वरोजगार की राह दिखा रही है,जब दो साल पहले वे यहां पर पहुंची तो उन्होंने महिला सहायता समूह के माध्यम से बैग बनाने की यूनिट संचालित की और कुछ समय बाद पशुपालन का कार्य भी शुरू किया,उसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने जैविक कृषि उत्पाद और अन्य कई क्षेत्रों में भी स्वरोजगार का काम शुरू कर दिया है,कोरोना महामारी के दौरान मास्क की बढ़ती माँग को देखते हुए उन्होंने यहां पर स्थानीय युवाओं और महिलाओं के साथ मिलकर मास्क बनाने का काम भी शुरू किया हुआ है,जिस की सप्लाई सरकारी विभागों को की जा रही है,इसके अलावा अंजना के निर्देशन में यंहा पर धूप,अगरबत्ती,साबुन,शैम्पू आदि उद्योग स्थानीय महिलाओं और युवाओं को घर पर ही रोजगार मुहैय्या करवा रहे हैं और भविष्य में चीड़ के पिरूल का सदुपयोग कर इको-फ्रेंडली पैकेजिंग मटेरियल भी तैयार किये जाने की योजना है,अंजना मार्केटिंग के ब्रांडिंग और पैकेजिंग क्षेत्रों की एक्सपर्ट है और यह मानती है कि उत्तराखण्ड के उत्पादों में क्वालिटी है,उनकी बेहतर तरीके से ब्रैंडिंग और पैकेजिंग कर उत्पाद की मार्केटिंग किया जाना आवश्यक है,जिससे देश-विदेश में यहां के ऑर्गेनिक उत्पाद भेजे जा सकें, जिसके लिये ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से भी उत्पादन को देश विदेश तक पहुंचाया जा सकता है और उत्तराखंड में बैठे ही युवा बेहतर स्वरोजगार का काम कर सकते हैं अंजना ने की इस इलाके में अपनी मेहनत के कारण काफी मशहूर भी हो गयी हैं,क्योंकि उद्योग जगत का अच्छा खासा अनुभव रखने वाली इस तरह की कर्मठ महिला उद्यमी पूर्व में इस इलाके में काम करते हुए नहीं दिखाई दी है!उम्मीद की जाती है कि अंजना के ज्ञान और अनुभव का लाभ लेते सरकारी तंत्र युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु और ज्यादा प्रेरित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here