जिला पंचायत पौड़ी में हुये घोटालों की जाँच हेतु गठित होगी जाँच समिति :रविनाथ रमन ,आयुक्त गढ़वाल मण्डल
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
जिला पंचायत पौड़ी के पूर्ववर्ती कार्यकाल में हुये करीब साठ से सत्तर करोड़ के घोटालों की जाँच हेतु आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रमन ने जिला स्तरीय जाँच कमेटी के गठन करने की बात कही है,उन्होंने यह बात विकास योजनाओं की मण्डलीय समीक्षा बैठक हेतु गढ़वाल मण्डल के सातों जनपदों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक से पूर्व “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा प्रमुखता से उठाये जा रहे जिला पंचायत पौड़ी के पूर्ववर्ती कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक भ्रष्टाचार के स्थानीय आरटीआई एक्टिविस्ट करण रावत के खुलासे पर कार्यवाही के सम्बन्ध में पूछे गये सवाल के उत्तर में कही, आरटीआई एक्टिविस्ट करण रावत द्वारा आयुक्त रविनाथ रमन को घोटालों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु अपनी लिखित शिकायत,भ्रष्टाचार के साक्ष्यों समेत दे दी गयी है,आयुक्त रविनाथ रमन द्वारा इस सम्बन्ध में जनपद स्तरीय जाँच समिति गठित किये जाने के बाद भ्रष्टाचार में लिप्त जिलापंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों पर शिकंजा कसने की उम्मीद जग गयी है।