कोरोना संक्रमण जागरूकता पर डॉ. सोनिया आनन्द रावत लेकर आयीं एक लुभावना गीत..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कोरोना संक्रमण से समाज को बचाने की मुहिम में समाज के सभी जागरूक और नामवर लोग अपने स्तर से योगदान कर रहे हैं, इसी कड़ी में उत्तराखण्ड की प्रसिद्द गायिका और महिलाओं व समाज के जरूरतमंद लोगों के सामाजिक उत्थान हेतु प्रयासरत डॉ. सोनिया आनन्द रावत भी एक लुभावना गीत लेकर आयी हैं,गीत को उनकी बेटी हर्षिता हरक सिंह रावत और गोविंद नेगी आदि ने भी स्वर दिया है।