दुकान खुली मिलने पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने देहरादून के शहर कोतवाल को लगायी कड़ी फटकार..
भगवान सिंंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
देहरादून के घण्टाघर के पास दुकान खुली मिलने पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने शहर कोतवाल को जबरदस्त फटकार लगायी है,जोशी ने कोतवाल को फ़टकार लगाते हुये कहा”पैसा बंधा हुआ है क्या?”जोशी शहर के राउंड के दौरान घण्टा घर पर नियम कानून को ताक पर रख कर खुली मिली बेकरी की दुकान को देख तिलमिला गये थे, डीआईजी जोशी को शहर के बीचोबीच में दिन भर दुकान खुली रहने की शिकायत मिली थी डीआईजी ने शहर कोतवाल को दुकानदार पर कार्यवाही के आदेश दिये हैं,बाद में डीआईजी के जाते ही बेकरी की दुकान बन्द हो गयी,डीआईजी जोशी ने लॉक डाउन का गम्भीरता से पालन कराने के लिए देहरादून के सीओ सिटी को भी कड़े निर्देश दिये हैं।