दिल्ली-एनसीआर में भूकम्प के झटके,भूकम्प का केन्द्र पाकिस्तान में…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
नई दिल्ली : मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के बड़े हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। भारतीय समयानुसार शाम 4:31 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। सूचना के मुताबिक पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर से 80 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में जाटलान इस भूकंप का केंद्र था।
पाकिस्तान में भूकंप से काफी नुकसान की खबर है। कई मकान गिरे हैं और कई जगहों पर सड़कें टूटी हैं। फिलहाल करीब 50 लोगों के घायल होने की खबर है और उन्हें अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।