लोनिवि चिन्यालीसौड़ के कार्मिकों ने अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर की पहल पर सीएम राहत कोष में जमा किये रुपये 2,88,170 ..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
लोनिवि चिन्यालीसौड़ के कार्मिकों ने अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर की पहल पर सीएम राहत कोष में अपने मार्च-अप्रैल के वेतन से एक-एक दिन के वेतन की स्वैक्षिक कटौती करा कर रुपये 2,88,170
जमा करवाये हैं, तोमर अपने मानवीय गुणों की वजह से हर जगह सराहना पाते हैं, पिछले दिनों उत्तरकाशी अतिवृष्टि में भी तोमर ने उल्लेखनीय काम कर जनता को फ़ौरी राहत पहुंचायी थी,सुरेश तोमर और उनके कार्मिकों को “जागो उत्तराखण्ड” की तरफ से बिग सैल्यूट!