गंगा में की लहरों में ओझल हुए पिता-पुत्र, नहीं मिला कोई सुराग…

0
11

ऋषिकेश में जहां पर्यटन सीजन में लोगों की संख्या बढ़ रही है। वहीं  लोगों के गंगा में डूबने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर गंगा में बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां एक पिता और पुत्र गंगा के तेज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। बताया जा रहा हैकि संजय थापा(52)अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे। वह अचानक रास्ते में रुके और मालाकुंठी पुल के पास नदी में नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान बड़ा हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि गंगा में नहाते समय संजय का बेटा आशीष थापा(23) गंगा में डूबने लगा। बेटे को बचाने के लिए पिता भी गंगा में उतर गए और वह भी तेज बहाव में बह गए। उनकी पत्नी सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्य ऋषि ने शोर मचाया तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। एसडीआरएफ दोनों की तलाश में जुटी है। लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों का कुछ पता नहीं लग सका था। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here