घर का मुखिया बना हत्यारा, लाठी से किया हमला, दो बच्चों की मौके पर मौत,पत्नी और एक लड़की की हालत गम्भीर..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आज तड़के एक अजीब से घटनाक्रम में डोईवाला के नागल ज्वालापुर गांव के एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार पर लाठी से हमला कर दिया,हमले में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी और एक बेटी नाजुक हालत में वेंटिलेटर पर है
डोईवाला कोतवाली के नागल ज्वालापुर गांव के रहने वाले मान सिंह उर्फ राम सिंह ने आज तड़के अपने परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया जिसमें छः साल की बेटी मुस्कान और आठ साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बेटी और पत्नी गंभीर रूप से घायल है,जिन्हें जौली ग्रांट हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रखा गया है,घटना को अंजाम देने के बाद मानसिंह ने कमरे के पंखे से लटककर फांसी लगाने का प्रयास किया,लेकिन गांव वालों ने खि़डकी की जाली तोड़कर आरोपी को बचा लिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने छः साल की बेटी और पत्नी को तुरंत जौली ग्रांट हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है,पुलिस इस अजीबोगरीब घटनाक्रम के कारणों की जांच में जुट गयी है।