देहरादून में प्रदूषण जाँच के नाम पर लूट व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी..
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो देहरादून
देश में नया मोटर वाहन अधिनियम जब से आया है तब से चर्चा क़ा विषय बना हुआ है, कभी चालान की धनराशि, कभी चालान के तरीकों से!आज हम आपको दिखाएंगे कि कैसे प्रदूषण जाँच केन्द्रों पर जनता से लूट की जा रही है, मामला देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून क़ा है, जहाँ देवभूमि को बदनाम किया जा रहा है,दरअसल देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर में देवभूमि प्रदूषण जाँच केंद्र के नाम से एक प्रदूषण जाँच केंद्र है,यहाँ जनता से सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ₹100=00 से अधिक शुल्क वसूला जा रहा है,आज जब एक व्यक्ति द्वारा इस लूट का विरोध किया गया तो जाँच केंद्र द्वारा उनको डराया गया और कहा गया कि हमारा सेंटर है हम जितना चाहें उतनी रकम वसूलेंगे
आप को जो पूछना है संभागीय परिवहन अधिकारी से पूछिये,वीडिओ में आप देख सकते हैं कि प्रदूषण जाँच केंद्र क़ा कर्मचारी किस तरह से अनर्गल बातें कर रहा है व वीडिओ बनाने वाले कैसे धमकी दे रहा है व कैमरा बंद होते ही शिकायत कर्ता को जान से मारने की धमकी देता है!इससे क्या ये समझा जाए कि इस लूट मे परिवहन विभाग भी संलिप्त है ?
जब इसकी शिकायत ए.आर.टी.ओ.अरविंद पांडेय को की गयी तो उन्होंने कार्यवाही करने की बात कही है ,अब देखना होगा कि क्या कार्यवाही विभाग द्वारा की जाती है व जनता से लूटा हुआ अतिरिक्त शुल्क कैसे वापस किया जाता है?