पौड़ी जनपद में कोरोना पॉजिटिव पहला मामला..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी के दुग्गड्डा के 26 वर्षीय एक युवक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है,युवक हाल ही में स्पेन से लौटा है,युवक नौकरी की तलाश में स्पेन गया था। बताया जा रहा है कि जब युवक स्पेन से लौटा था तो उसे सर्दी जुकाम की सी शिकायत थी,उक्त युवक दुगड्डा में कुछ दिन दुकान में बैठा रहा, प्रशासन को जब उसके स्पेन से लौटने की सूचना मिली तो उसे जीएमवीएन के कण्वाश्रम के आईसोलशन में भर्ती कराया गया,वहां उसका इलाज चल रहा है,इससे पूर्व प्रदेश में जिन तीन आईएफएस अफसरों में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया ये तीनों भी स्पेन से होकर ही अपने देश लौटे थे,सीएमओ डॉ. मनोज बहुखंडी ने बताया कि युवक 19 मार्च को स्पेन से लौटा था। कोरोना के लक्षण पाए जाने के कारण उसका सैंपल हल्द्वानी जांच के लिए भेजा गया था, युवक के परिवार के चार लोगों को भी होम कोरंटीन किया गया है।