मानसून की पहली बारिश ने खोली पीएमजीएसवाई के कार्यो की पोल..

0
162

मानसून की पहली बारिश ने खोली पीएमजीएसवाई के कार्यो की पोल..

मोहन,मोंटी,जागो ब्यूरो चमोली:

पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग अठारवें किमी पर विगत सात आठ दिनों से बंद पड़ा हुआ है,रेंसु  में मार्ग मानसून की पहली बारिश होते ही बंद हो गया है, जिसके चलते पूरे क्षेत्र का चमोली जिले से सम्पर्क कटा हुआ है,पोखरी-गोपेश्वर मोटरमार्ग पर दर्जनों गाँव हैं,जो कि दैनिक आजीविका के लिए इसी मार्ग पर निर्भर हैं,लेकिन सड़क बंद होने के कारण इन गाँवों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।विगत आठ दस वर्षो से रेंसु स्लाइडिंग जोन बना हुआ है, जोकि बरसात शुरू होते ही बंद हो जाता है,वंही पीएमजीएसवाई विभाग की घोर लापरवाही के कारण इस स्लाइडिंग जोन का ट्रीटमेंट अभी तक नही हो पाया है, क्षेत्रीय जनता ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस स्लाइडिंग जोन के लिये लाखों करोड़ो की धनराशि स्वीकृत हो रखी है,लेकिन उसके बावजूद आज तक भी धरातल पर स्थिति सुधरी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here