महेंद्र पटवाल गुसाईं की पौड़ी के कोट ब्लॉक की क्वारंटाइन स्कूल कण्डीवट के कमरे को खुद के ख़र्च पर मरम्मत करने की पेशकश..

0
180

महेंद्र पटवाल गुसाईं की पौड़ी के कोट ब्लॉक की क्वारंटाइन स्कूल कण्डीवट के कमरे को खुद के ख़र्च पर मरम्मत करने की पेशकश..

जागो ब्यूरो विशेष:

पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक के जंगल में इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन होने से चर्चा में आये नवयुवक महेंद्र पटवाल गुसाईं ने स्कूल से क्वारंटाइन अवधि समाप्त होने पर कण्डीवट स्कूल छोड़ते समय खुद की ओर से कोट ब्लॉक के कण्डीवट स्कूल के उस कमरे को रिपेयर करने की पेशकश की है,जिसमें वह कुछ समय तक क्वारंटाइन रहा था,महेन्द्र का कहना है कि सरकार,स्थानीय विधायक मुकेश कोली इस स्कूल की जर्जर हालत का संज्ञान लें,क्योंकि यहां पर जिस तरह से छत की सरिया सड़ चुकी है,छत भरभरा कर कभी भी बच्चों के ऊपर गिर सकती है!उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ओर से स्कूल को ठीक नहीं किया जाता है,तो वह स्वयं अपने खर्च पर स्कूल के कमरे को रिपेयर करेंगे,इसके लिए उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य से अनुमति भी मांगी है,महेन्द्र का कहना है कि जहां भी इस तरह के हालात हैं,जँहा बच्चों को स्कूल के जर्जर भवन की वजह से जान का खतरा है,वहां पर इलाके के सक्षम लोगों को स्वयं आगे आकर स्कूलों को रिपेयर करने का बीड़ा उठाना चाहिये,क्योंकि सरकार अगर स्कूलों को ठीक ना भी कर पाये,तो भी बच्चे तो हमारा भविष्य है और अपने भविष्य को उज्जवल और सुरक्षित करना हम सभी का दायित्व है, महेंद्र के इस निर्णय से एक बार फिर यह मिसाल पेश हुई है कि एक मेहनतकश इंसान जो कि अपनी व्यक्तिगत मेहनत से गोट फार्मिंग कर रहा है,न केवल दूसरे युवाओं के लिए उदाहरण है,बल्कि नैतिक रूप से भी एक मजबूत इंसान है। “जागो उत्तराखण्ड” उत्तराखण्ड की जनता का आह्वान करता है कि जहां-जहां सरकारी सिस्टम के निकम्मेपन की वजह से स्कूलों की हालत जर्जर है,वहां सक्षम लोग स्वयं ही क्राउडफंडिंग के माध्यम से धन इकट्ठा कर स्कूलों को ठीक करवायें,क्योंकि कल अगर इनमें कोई दुर्घटना हो गई और एक भी बच्चा हादसे का शिकार हो गया तो हम सभी ख़ुद को कभी माफ नहीं कर पाएंगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here