लैन्सडाउन के गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट से रिक्रूट जवान लापता..

0
1025
गढ़वाल राइफल्स का गुमशुदा रिक्रूट जवान सुनील कुमार

लैन्सडाउन के गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट से रिक्रूट जवान लापता..

भगवान सिंह जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

लैंसडाउन के ट्रेनिंग बटालियन गढ़वाल रायफल रेजिमेंट सेंटर से अचानक एक रिक्रूट जवान लापता हो गया है, सेना ने जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट लैंसडाउन कोतवाली में दी है,सेना का ये रिक्रूट जवान लैंसडाउन के ट्रेनिंग बटालियन गढ़वाल राइफल रेजिमेंट सेंटर में तैनात था,अब वो लापता है,पुलिस तो जवान की तलाश में जुटी ही है, जनता से भी जवान को ढूंढने में मदद की गुहार लगायी जा रही है, जवान का नाम सुनील कुमार है, वो उत्तरकाशी के डुंडा का रहने वाला है,रिक्रूट सुनील कुमार कल से लापता है

            गढ़वाल राइफल्स का गुमशुदा रिक्रूट जवान सुनील कुमार

उसका कोई पता नहीं चल रहा, सेना के अधिकारियों ने उसकी तलाश भी की, लेकिन जब हर तरफ से निराशा हाथ लगी तो सेना के अधिकारियों ने रिक्रूट की गुमशुदगी की रिपोर्ट लैंसडाउन कोतवाली में दर्ज कराई है,जवान कल बारह अगस्त से लापता है, सेना की तरफ से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार जवान कल बारह अगस्त को बिना बताए कहीं चला गया था,वो कहां गया, इस बारे में उसने किसी को कुछ नहीं बताया,सेना के अधिकारी उसके लौट आने का इंतजार करते रहे,पर वो लौटा नहीं,रिक्रूट ने छुट्टी भी नहीं ली थी और ना ही अपने जाने की कोई सूचना किसी को दी थी,पुलिस ने रिक्रूट की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here