सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत अपने ननिहाल में …
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत पत्नी मधुलिका संग ननिहाल डुंडा ब्लॉक के ग्राम थाती पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने ममेरे भाई नरेंद्र सिंह परमार से मुलाकात की,साथ ही ग्रामीणों से भी मुलाकात की,इस मौके पर जनरल बिपिन रावत ने कहा कि वह बचपन में अपने नाना सूरत सिंह परमार के घर आये थे, लेकिन तब से लेकर अब जाकर वह अपने ननिहाल पहुंचे हैं,कहा कि जब रिटायर हो जाएंगे तो वह अपने गांव और ननिहाल की और लौटेंगे,इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया
जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को गंगोत्री धाम के दर्शन किये व हर्षिल और मुखबा गांव में भी ग्रामीणों से मुलाकात की, शुक्रवार को जनरल बिपिन रावत हेलीकॉप्टर से मातलि हेलीपेड पहुंचे,उसके बाद सेनाध्यक्ष सुरक्षा के बीच कार से अपने ननिहाल थाती गांव पहुंचे,सेनाध्यक्ष की आने की सूचना मिलते ही ग्रामीण सड़क पर उनके स्वागत के लिए पहुंचे,साथ ही जोरदार स्वागत देख सेनाध्यक्ष भी गदगद नजर आये, थाती गांव पहुंचे रावत ने अपने ममेरे भाई नरेंद्र सिंह परमार के परिवार का हाल जाना,इस मौके पर परमार परिवार के लोगो ने सेनाध्यक्ष बिपिन रावत को तलवार भेंट की साथ ही कहा कि हम लोगों को रिटायरमेंट के बाद अपने गांव की और लौटना है, जिससे कि पलायन को रोक सकें,साथ ही कहा कि पाकिस्तान को भारतीय सेना कड़ा जवाब दे रही है,वहीं अगर जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब भी दिया जायेगा,सेनाध्यक्ष ने थाती गांव में करीब आधे घण्टे का समय बिताया।