जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग पौड़ी
पौड़ी के राजकीय जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में छात्रा की मौत..
भगवान सिंह ,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी के राजकीय जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में एक छात्रा की मौत से कॉलेज प्रशासन में हड़कम्प,छात्रा का नाम प्रियांशी पुत्री अजय कुमार,उम्र सत्रह वर्ष,बी.टेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्रथम वर्ष,निवासी पन्तनगर बताया जा रहा है
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रियांशी गाना गाते हुये अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी,जिसके बाद उसे जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया,जँहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,कल पोस्टमार्टम के बाद साफ़ हो पायेगा छात्रा के मौत का कारण..