बिजली-पानी के बिलों को जमा करवाने को भीड़ जमा करवा,सरकार खुद ही उड़ा रही लॉकडाउन का मजाक..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड सरकार ने कल से पूरे प्रदेश में इकतीस मार्च तक लॉकडाउन किया हुआ है,लेकिन इकतीस मार्च ही पानी और बिजली के बिलों को जमा करने की अन्तिम तिथि होने के कारण विद्युत और पेयजल विभाग के कार्यालय खुले हैं,जिससे तय है कि इनके कार्यालयों में भीड़ जमा होगी!ऐसे में सरकार और प्रशासन खुद ही लॉकडाउन होने पर पाँच या ज्यादा लोगों के एक स्थान पर जमा न होने के नियम का मजाक उड़वा रहा है,पौड़ी के एकेश्वर ब्लॉक के संगलाकोटी से कुछ तस्वीरें “जागो उत्तराखण्ड” को प्राप्त हुयी हैं,जिसमें विद्युत विभाग की एक टीम सतपुली से मोबाइल वैन लेकर ग्रामीण इलाकों में पहुंची है,जहां पर एक ही जगह में दर्जनों लोग विद्युत बिल जमा करने को एकत्रित हैं,ऐसे में उत्तराखण्ड को लॉकडाउन किए जाने के आदेश का खुद ही सरकार और विद्युत विभाग मजाक उड़ा रहा है,ऐसे ही विभिन्न स्थानों पर बिजली और पानी के बिलों को जमा करने के लिए लंबी लाइन मौजूद होने की सूचना “जागो उत्तराखण्ड” को मिल रही है,
सरकार का यह दावा कि वह लॉकडाउन कर और लोगों को घरों पर ही रोककर कोरोना वायरस की रोकथाम कर लेगी, जनता के साथ एक भद्दा मजाक है,बिल जमा करने की अन्तिम तिथि आगे बढ़ाकर आम जनता की जान की कोरोना से बचाया जा सकता था,लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार को पैसा जनता के प्राणों से ज्यादा प्यारा है!