प्रधान की आत्महत्या से उठे कई सवाल!
कुलदीप बिष्ट,जागो ब्यूरो,पौड़ी:
पौड़ी के कोट ब्लाक के फलस्वाड़ी गांव के ग्राम प्रधान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, प्रधान के परिजनों ने स्वजल परियोजना के अधिकारियों और जेई पर ग्राम प्रधान को आत्महत्या करने के लिये उकसाने का आरोप लगाया है
मृतक प्रधान ने अपने सुसाइड नोट में स्वजल के अधिकारियों और जेई पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है, उधर स्वजल के अधिकारियों से “जागो उत्तराखण्ड” ने विभागीय पक्ष जानने के लिये सम्पर्क किया तो जानकारी प्राप्त हुयी कि प्रधान को स्वजल का निर्माण पूरा न करने पर अप्रैल में विभागीय पैसा वापस करने या निर्माण कार्य पूरा करने हेतु नोटिस भेजा गया था,उपजिलाधिकारी पौड़ी का कहना है कि जांच करने के बाद जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके मद्देनजर कार्यवाही की जायेगी,आपको बताते चलें कि कल देर शाम कोट ब्लॉक के फलस्वाड़ी गाँव के प्रधान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।