ग्राम प्रधान ने बच्चों को स्वेटर बाँट कर पेश की मिशाल..

0
408

ग्राम प्रधान ने बच्चों को स्वेटर बाँट कर पेश की मिशाल..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौबो ब्लॉक के कुई गाँव की प्रधान श्वेता देवी ने गणतन्त्र दिवस के अवसर पर निजि संसाधनों से अपने गाँव के प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक से पाँच और राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छठवीं से आठवीं तक के बच्चों को ठण्ड से बचाने के लिये स्वेटर बाँट कर मिशाल पेश की है,स्वेटर के अलावा बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिये पेन और पेंसिल भी वितरित किये गये,

जँहा कई बार ग्राम प्रधानों पर गाँव के विकास के लिये निर्गत सरकारी निधि को भी ठिकाने लगाने के आरोप लगते हैं,

वंही कुई की ग्राम प्रधान श्वेता देवी का यह कार्य सभी जनप्रतिनिधियों के लिये एक उदाहरण है,कि कैसे स्वयं के संसाधनों से भी जनता का भला किया जा सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here