गणतन्त्र दिवस पर भी पहाड़ नहीं हुआ गुलदार के खौफ़ से स्वतन्त्र, बुजुर्ग को बनाया निवाला..

0
253

गणतन्त्र दिवस पर भी पहाड़ नहीं हुआ गुलदार के खौफ़ से स्वतन्त्र, बुजुर्ग को बनाया निवाला..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

जँहा पूरा देश कल गणतन्त्र दिवस के हर्षोल्लास में डूबा था,वंही जनपद पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल इलाका इस दिन भी गुलदार के खौफ़ से स्वतन्त्र नहीं हो पाया,ग्राम प्रधान अगड़ी ने रिखणीखाल थाने में सूचना दी कि उनके गांव में एक व्यक्ति को गुलदार ने मार डाला है,सूचना पर थानाध्यक्ष मय फ़ोर्स के तुरंत मौके पर पहुंचे तो ग्राम अंगड़ी से करीब एक किलोमीटर दूर गधेरे की तरफ से आने वाली सड़क किनारे एक व्यक्ति खून से लथपथ गले में कटे के निशान की हालत में मृत अवस्था में मिला जिसकी शिनाख्त प्रवीण सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी ग्राम अंगड़ी पोस्ट डॉकखाल ब्लॉक रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल उम्र पचपन वर्ष के रूप में की गयी,जो बीते रोज देर सांय करीब आठ-नौ बजे पडोश के गाँव मानी से शादी समारोह अपने घर आ रहे थे, जिन्हें रात में ही गुलदार ने हमला कर जान से मार दिया,मृतक प्रवीण सिंह पूर्व सैनिक थे,जिनका मौके पर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है,वन विभाग अब गुलदार को पिंजरे में पकड़ने की क़वायद में जुट गया है,इस वर्ष पौड़ी जनपद समेत पूरे पहाड़ में कई लोग गुलदार के हमलों में मारे गये हैं,लेकिन वन विभाग द्धारा पहाड़ के लोगों को गुलदार के आतंक से निज़ात दिलवाने की कोई क़वायद धरातल पर उतरती नजऱ नहीं आती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here