हरक के बडे़ बोल
वन,पर्यावरण एवं श्रम मंत्री हरक सिहं रावत की जुबान एक बार फिर फिसली.. साधु संतो को बोला मुनी-फुनी… वहीं हरक सिह रावत ने साथी लैन्सडाउन विधायक दलीप रावत पर तंज कसते हुई कहा कि आप ने किसी से ये कहा कि लालढांग- चिलरखाल मोटर मार्ग नहीं बन सकता? हरक सिहं रावत ने मंच से ही लैन्सडाउन विधायक को नसीयत दे डाली ओर कहा कि लाल
ढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग बन कर रहेगा! ये हरक सिहं का वादा है