पौड़ी जनपद की मित्र पुलिस का बदनुमा चेहरा..
इस पुलिस के सिपाही ने श्रीनगर के बीच बाज़ार में इस नौजवान पर दबंगई दिखाते हुए दनादन थप्पड़ रसीद कर दिए ,नौजवान के साथी ने इसका वीडियो बना लिया,ये वीडियो “जागो उत्तराखण्ड” के पास भेजा गया है , कि पौड़ी पुलिस के आला अधिकारी इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस के इस जवान के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही करें ,जिससे भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी क़ानून अपने हाथों में लेने की हिमाक़त न करे…