उत्तराखण्ड का “अभिनन्दन” राजेन्द्र नेगी पाक की गिरफ्त में…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड के चमोली जिले के आदि बद्री के मूल निवासी,11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी कश्मीर की गुलमर्ग घाटी से लापता हो गये हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्फ में पैर फिसलने के कारण वे पाकिस्तान की सीमा में दाख़िल हो गये हैं,इस घटना के बाद सेना हवलदार नेगी की खोजबीन में जुटी हुई है,लापता जवान राजेंद्र सिंह नेगी की पत्नी राजेश्वरी नेगी ने बताया है कि उनकी अपने पति से आखिरी बार बातचीत ,8 जनवरी को सुबह 10 बजे के आसपास हुयी थी,उसके बाद से अब तक उन्हें उनके पति के बारे में कोई भी जानकारी हवलदार नेगी की रेजीमेंट द्वारा उन्हें नहीं दी गयी है,परिजनों ने केंद्र सरकार से अभिनन्दन की तरह ही राजेंद्र की भी पाकिस्तान से सकुशल वापसी की गुहार लगायी है,हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी वर्ष 2002 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे,वर्तमान में नेगी का परिवार राजधानी देहरादून के अंबीवाला सैनिक कॉलोनी में रहता है,जहां उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी के अलावा बड़ी बेटी अंजली, बेटा प्रियांशु और छोटी बेटी मीनाक्षी रहते हैं,हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मचा हुआ, परिवार हर पल राजेंद्र के सकुशल पाकिस्तान से लौटने का इंतजार कर रहा है,फोन पर बजने वाली हर घंटी राजेंद्र की खुशखबरी का अहसास तो कराती है, लेकिन मन में किसी अनहोनी की आशंका भी बनी हुई है,हवलदार राजेंद्र के भाई कुन्दन का कहना है कि वह चाहते हैं कि केंद्र सरकार विंग कमांडर अभिनंदन की तरह उनके भाई को भी बचाने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाए,उनके परिवार और समस्त उत्तराखंडियों को इस समय देश के उच्चतम सैन्य पदों पर आसीन उत्तराखण्ड के दो लालों सीडीएस जनरल बिपिन रावत और एनएसए अजीत डोभाल के रहते हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी की पाकिस्तान से शीघ्र सकुशल वापसी की उम्मीद है।