बादल फटने से देहरादून के रायपुर इलाके में भारी तबाही,रायपुर-थानों मार्ग पर बना पुल बहा..

0
414

बादल फटने से देहरादून के रायपुर इलाके में भारी तबाही,रायपुर-थानों मार्ग पर बना पुल बहा..

हर्षित रावत,जागो ब्यूरो देहरादून:

बादलों ने उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में भी जमकर कहर बरपाया। यहां मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। वहीं सौंग नदी के ऊफान पर आने से रायपुर से थानो रोड पर सौंग नदी पर बना पुल भी टूट गया है।देर रात देहरादून के मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। वहीं सरखेत से 40 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया। रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल भी सौंग नदी के ऊफान पर आने से टूट गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव में लगी हुई है।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर आपदा प्रभावित इलाके में जायजा लेने पहुंचे। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह आज पूरा दिन आपदा प्रभावित इलाके में रहकर व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।आपदा में कुछ जानवरों के बहने की भी सूचना है। अभी तक किसी जनहानी की सूचना नहीं है। वहीं सौंग नदी के ऊफान पर आने से रायपुर से थानो रोड जाने वाला पुल भी टूट गया है। मौके पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here