पौड़ी जनपद की यमकेश्वर विधानसभा में उफनाई बरसाती नदियों से बाढ़ जैसे हालात..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो यमकेश्वर:
पौड़ी जनपद की यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत द्वारीखाल ब्लॉक के डाडामण्डी इलाके में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बरसाती नदियाँ उफनाई हुयी हैं
जिनसे नदी किनारे की बस्तियों में भूकटाव और भूधसाँव का खतरा बना हुआ है, ताजा वीडियो में एक गाय नदी में बह जाने से बाल-बाल बची है,सभी को इन बरसाती नदियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है।