आल वेदर रोड की कटिंग से निकला बोल्डर गिरने से मकान दबा..
भगवान सिंह, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
टिहरी जिले में नरेन्द्रनगर के पास फकोट में ऑल वेदर रोड के पहाड़ कटान से निकला विशालकाय बोल्डर मकान के ऊपर गिरने से दलेब सिंह नेगी का तीन कमरों का मकान मय कीचन ,बाथरूम, लैट्रिन अटैच पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है
ऑल वेदर रोड रोड के निर्माण में जेसीबी द्वारा नीचे से मिट्टी हटाने के कारण ऊपर स्थित भारी बोल्डर पलट कर पहले सड़क पर गिरा और फिर सड़क से पलट कर मकान को ध्वस्त करते हुए गहरी खाई में समा गया
सूचना मिलते ही तहसीलदार नरेंद्रनगर दयाल सिंह भंडारी और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच गया है,
गनीमत यह रही कि पहले छोटे पत्थर गिरने से मकान पर खतरा भांपकर मकान मालिक और बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचा ली।



