Illegal trees falling Munshi arrested Mafiya Thapliyal still wanted…

0
443

अवैध कटान मामले में मुंशी गिरफ्तार, वन माफिया थपलियाल फरार….

नरेंद्र सिंह नेगी,जागो ब्यूरो,कोटद्वार

लैंसडौन वन प्रभाग में पिछले तीन दिनों से हो रहे खैर के अवैध कटान के खुलाशों के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। काश्तकारों के नाम पर पेड़ स्वीकृत कराकर ज्यादा पेड़ काटने वाले ठेकेदार को भले ही वन विभाग ने सुरक्षित छोड़ रखा है, लेकिन ठेकेदार के मुंशी को गिरफ्तार कर लिया है,लैंसडाउन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लालढांग रेंज के यमकेश्वर ब्लॉक के दयावाला दिवोगी गांव में 60 पेड़ कटान की अनुमति मिलने के बाद 125 पेड़ काटे जाने व दयावाला में 60 पेड़ों की अनुमति के बाद भी 116 काटे गये,डीएफओ द्वारा निरीक्षण करने के बाद काश्तकारों व ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये थे,जिसके फलस्वरूप कल शनिवार को देर सांय वन माफिया आनन्द बल्लभ थपलियाल के मुंशी को गिरफ्तार कर दिया गया,प्रभागीय वनाधिकारी वैभव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार मुंशी का नाम कलालघाटी कोटद्वार निवासी लक्ष्मण सिंह है और वह उक्त मामले में वन माफ़िया आनन्द बल्लभ थपलियाल के साथ काम करता था,डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि मुंशी के बयानों के आधार पर आनन्द बल्लभ थपलियाल को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा,उन्होंने कहा कि मामले में सम्बन्धित काश्तकारों के बयान भी दर्ज किये जायेगें,ताकि यह मालूम पड़ सके की अनुमति से अधिक पेड़ काटने में किसकी संलिप्तता है?डीएफओ ने यह भी बताया कि इस पूरे मामले में वन विभाग के एक फोरेस्टर व डिपो इंचार्ज की संलिप्तता भी सामने आई है,जिन पर कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जा रहा है,
लैंसडाउन वन प्रभाग की लालढांग रेंज में हुये उपरोक्त अवैध पातन में नापखेत के नाम पर किसके द्वारा आरियां चलाई गई यह अब स्पष्ठ हो चुका है,फिर भी विभाग ठेकेदार के मुंशी को तो गिरफ्तार कर रहा है, लेकिन उसके सरगना को सुरक्षित छोड़ रखा है,समझा जा सकता है कि वन माफ़िया यँहा भी अपनी राजनैतिक पहुँच का इस्तेमाल कर वन अधिकारियों पर दवाब बनाने का प्रयास कर रहा है,”जागो उत्तराखण्ड” जो कि लम्बे समय से लैंसडाउन वन प्रभाग में अवैध कटान पर कवरेज कर रहा है,जरूरत पड़ने पर वन विभाग को इस मामले में वन माफ़िया आनन्द बल्लभ थपलियाल के वन अपराधों के प्रमाण उपलब्ध कराने को तैयार है और वन माफ़िया को सजा दिलवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here