241 Green Khair falling case:Ranger & Forester found involved with Forest Mafiya suspension recommended to higher officials…

0
507

वन माफ़िया थपलियाल अभी भी वन विभाग की पकड़ से दूर माफ़िया से मिलीभगत में डिप्टी रेंजर और वन दरोगा नपे…

कोटद्वार का वन माफ़िया आनन्द बल्लभ थपलियाल अभी भी वन विभाग की पकड़ से दूर है,खैर के 241 हरे पेड़ों समेत अपने जीवन काल में हजारों हरे पेड़ों की हत्या का गुनाहगार अभी भी ग़ायब है या यूँ कहें कि राजनीतिक संरक्षण के चलते आराम से अपने आका के ठिकाने पर आराम फरमा रहा है,उधर डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने कोटद्वार डिपो में तैनात डिपो अधिकारी डिप्टी रेंजर जितेंद्र कुकरेती और लालढांग रेंज के वन दरोगा धीरज सिंह रावत की निलम्बन की संस्तुति शिवालिक रेंज के वन संरक्षक राहुल कुमार को भेज दी है,दोनों पर वन माफ़िया से साँठ गांठ का अंदेशा जाँच अधिकारी उप प्रभागीय वनाधिकारी जे. सी. बेलवाल की जाँच रिपोर्ट से पुख्ता होता है,जिसमें बताया गया है कि वन दरोगा रावत ने अपनी बीट से बिना लकड़ी की डाट गिने हरे खैर से लदे ट्रक को निकासी दी,जबकि कोटद्वार में तैनात डिपो अधिकारी डिप्टी रेंजर कुकरेती ने 25 जून को जारी रवाने द्वारा पेड़ों की डाटो से भरे ट्रक को कटान स्थान से कोटद्वार डिपो तक ट्रक के पहुँचने से पहले ही इसी तारीख़ को एक और रवाना कोटद्वार से पौंटा साहिब के लिए जारी कर दिया,जिससे पता चलता है कि वन माफ़िया और वन अधिकारियों का मोडस ओपेरंडी क्या था? “जागो उत्तराखण्ड” ने अप्रैल माह इसी तरह का मामला खुद पकड़ा था,लेकिन तब माफ़िया के चहेते डीएफओ सन्तराम ने मामले की जाँच में तथ्यों को दरकिनार करते हुए जाँच में वन माफ़िया को बचा लिया था,उस मामले में और खैर के ताज़े मामले में गिरफ़्तार मुंशी उस प्रकरण में भी मौके पर नशे की हालत में मौजूद था और खैर की तस्करी में पकड़ा गया ट्रक संख्या यू.के.12 सी बी 1622 उस मामले में भी तस्करी में संलिप्त था,जिसके वीडियो प्रमाण “जागो उत्तराखण्ड”के पास मौजूद है,”जागो उत्तराखण्ड” ने प्रमुख वन संरक्षक जय राज से अप्रैल माह की जांच दोबारा खुलवाने के लिए दरख्वास्त की है,जिससे सालो से संगठित तरीके से लाखों हरे पेड़ों की हत्या का मुज़रिम वन माफ़िया सलाखों के पीछे जाय और भविष्य में हरे पेड़ों पर आरी चलाने की कोई माफ़िया हिम्मत न कर सके,क्योंकि नए पेड़ लगाने से बेहतर है,कि हम मौजूद स्वस्थ युवा पेड़ों की रक्षा कर उत्तराखण्ड के सबसे बड़े संसाधन की लूट को रोक कर इसे खूबसूरत पर्यटन और मनभावन पर्यावरण प्रदेश बनाने में अपना सहयोग करें…

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1771594412863976&id=909303425759750

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here