दिल्ली एमसीडी चुनाव में सीएम धामी भरेंगे हुंकार, करेंगे प्रचार…

0
8

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर जा रहे है। उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीएम यहां एमसीडी चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री धामी की अगुआई में उत्तराखंड में भाजपा मिथक तोड़कर लगातार दूसरी बार सत्तासीन होने में सफल रही थी। इसे देखते हुए भाजपा ने हिमाचल के विधानसभा चुनाव पार्टी ने धामी को बतौर स्टार प्रचारक मैदान में उतारा था। अब भाजपा उनका उपयोग दिल्ली के एमसीडी चुनाव में करने जा रही है। पार्टी ने एमसीडी के चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची में धामी को भी शामिल किया है।

बताया जा रहा है कि सीएम धामी आज शाम को वह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में शांति मार्ग से श्रीराम चौक मंडावली तक रोड शो में भाग लेंगे। यह भी माना जा रहा है कि दिल्ली प्रवास के दौरान वह पार्टी के केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here